थानाध्यक्ष मांडा और सीओ पर लगाया पीड़ित ने हत्या कराने का आरोप

प्रयागराज ।


थानाध्यक्ष मांडा और सीओ पर लगाया पीड़ित ने हत्या कराने का आरोप।
=====================
 दलालों के इशारे पर चलता है थाना मांडा दिन भर डटे रहते हैं दलाल 
एक दर्जन से ज्यादा दलालों व थानाध्यक्ष और सीओ का गठजोड़
 फरियादियों की नहीं होती है कोई सुनवाई 
 अजय मिश्रा के साथ हुई मारपीट के थानाध्यक्ष नहीं दर्ज कर रहे रिपोर्ट
 अधिकारियों के यहां लगा रहा है पीड़ित चक्कर ।


प्रयागराज जिले के थाना मांडा क्षेत्र में दलालों के आगे फरियादियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है । यदि पीड़ित सीओ मेजा के यहां जाते हैं तो वहां भी कोई सुनाई नहीं होती है । क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा दलालों का गठजोड़ है जिसकी वजह से दिनभर थाना और सीओ के यहां आव भगत होती रहती है और फरियादियों को डांट कर भगा दिया जाता है ।


बता दें कि थाना क्षेत्र के दिघिया गांव निवासी अजय मिश्रा ने थाना अध्यक्ष मांडा दीक्षित और सीओ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह दोनों अपराधियों से मिलकर मेरी हत्या कराना चाहते हैं । दिनांक 7 दिसंबर को अजय मिश्रा के साथ उसके सहयोगी के घर के पास राधेश्याम तिवारी एवं उनके परिजनों ने मारपीट की थी और कई राउंड फायरिंग किया था । मारपीट करने के बाद उन पर मिट्टी के तेल डालकर जलाने की कोशिश की गई थी कई लोगों के बीच बचाव से उनकी जान बची । इस घटना की रिपोर्ट आज तक थानाध्यक्ष ने नहीं दर्ज की है क्योंकि राधेश्याम तिवारी आदि लोगों को थाना अध्यक्ष और सीओ के यहां उठना बैठना है । पीड़ित थाना से लेकर सीओ, एसएसपी इलाहाबाद एवं जिलाधिकारी से भी मुलाकात करके अपनी शिकायत की है लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक थाना अध्यक्ष ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की है । पीड़ित अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहा है ।